ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट बम समझ भागे लोग

भागलपुर: कुतुबगंज में गुरुवार की शाम सात बजे अचानक ट्रांसफॉर्मर आवाज कर गया, जिससे लोगों में भगदड़ मच गयी. भगदड़ के कारण कई लोगों को चोट आयी. लोग बम समझ कर भाग रहे थे. जब लोगों को समझ में आया कि बम नहीं ट्रांसफॉर्मर आवाज किया है, तो वे शांत हुए और इसकी सूचना अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के कंट्रोल रूम को दी.
Source: Bhagalpur News