ट्रेन से कटने से छात्र की गयी जान

मंसूरचक : प्रखंड के गणपतौल निवासी उपमुखिया बिंदेश्वरी महतो के 25 वर्षीय पुत्र बीएड छात्र सुबोध कुमार की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त छात्र दलसिंहसराय में अध्ययन करता था. रविवार को सुबोध अपने घर हवासपुर से दलसिंहसराय के लिए रवाना हुआ था.
Source: Begusarai News