ट्रेन से कोयले का काला धंधा: एक लाख का अवैध कारोबार रोजाना

भागलपुर: साहेबगंज-जमालपुर रेलखंड पर चलनेवाली पैसेंजर ट्रेनों में कोयला माफिया सक्रिय हैं. इस रेलखंड पर रोजाना पैसेंजर ट्रेनों से अवैध ढुलाई कर लाखों का कोयला पीरपैंती से भागलपुर लाकर बेचा जाता है. एक अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन एक लाख के कोयला का अवैध कारोबार किया जाता है. यहां से ट्रकों के जरिये यह कोयला अन्य जगहों पर भेजा जाता है. रेल पुलिस व माफिया के गंठजोड़ से चलनेवाले इस धंधे में कई सफेदपोश भी शामिल रहते हैं.
Source: Bhagalpur News