लाखो : बरौनी-कटिहार रेलखंड पर अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि लाखो एवं दनौली फुलबड़िया स्टेशनों के बीच एसएस डीपी के अनुसार, 152910 के समीप अज्ञात ट्रेन से गिरने के कारण एक 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी.
Source: Begusarai News
