ट्रेन से मंगलसूत्र छीन कर भाग रहा लिफ्टर गिरफ्तार

बरौनी : पूर्व-मध्य रेलवे के सिमरिया-बरौनी रेलखंड पर मंगलवार को 13226 डाउन दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर के दौरान ट्रेन में दरभंगा निवासी महिला यात्री संजु देवी की पर्स और मंगलसूत्र चोरी हो गयी. मौके ही पर लोगों ने बेगूसराय विष्णुपुर निवासी शातिर लिफ्टर दीपक सिंह को खदेड़ कर पकड़ कर बरौनी जीआरपी के हवाले कर दिया.
Source: Begusarai News