ट्रेन से लूटे गये कपड़े बरामद

गढ़हारा : चकिया थाना अंतर्गत चकिया गांव से भारी संख्या में लूटे गये कपड़े बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, आसनसोल से आजमगढ़ के लिए कपड़े को ट्रेन में बुकिंग कराया गया था, जिसे अपराधियों ने हथिदह व गड़हारा के बीच लुटेरों ने कपड़े को लूट लिया था.
Source: Begusarai News