ठनका गिरने से अनाज व भूसा जला

साहेबपुरकमाल : रविवार की आधी रात में न्यूजाफर नगर गांव में सुधीर राय के भूसा घर पर ठनका गिरने से भूसकार में आग लग गयी, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, तुरंत बारिश शुरू हो जाने से आग बूझ गया.
Source: Begusarai News