नाथनगर: विशनरामपुर पंचायत के शाहपुर तमौनी गांव में डायरिया की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं परिवार के सात अन्य लोग इससे पीड़ित हैं. तमौनी गांव निवासी जसीमउद्दीन(60) की मौत बुधवार को हुई. मौत की खबर से लोगों में हड़कंप मच गया है. नाथनगर रेफरल अस्पताल में सूचना मिलने पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने पीड़ित के घर पहुंच बीमार लोगों का इलाज शुरू कर दिया. उक्त परिवार में डायरिया का प्रकोप मंगलवार से ही फैला हुआ है.
Source: Bhagalpur News
