भागलपुर: जब पूरा देश डिजिटल इंडिया के लिए तत्पर है, ऐसे में भागलपुर जिला को डिजिटल बनाने का सपना भागलपुर स्थित बिहार प्रमुख आइटी कंपनी साइबर फोर्ट टेक्नोलॉजी द्वारा साकार होती दिख रही है. पिछले वर्ष साइबरफोर्ट ने डिजिटल बिहार नाम से एक कार्यक्र म की शुरुआत की थी. इसके तहत वेबसाइट, इ-कॉमर्स, इआरपी, ऑनलाइन मार्केटिंग की शुरु आत भागलपुर व बिहार के विभिन्न जिलों में की गयी. ये बातें साइबरफोर्ट के निदेशक अमित कुमार ने बतायी.
Source: Bhagalpur News
