डिब्बे में रखा बम फटा, दंपती घायल

बलिया : थाना क्षेत्र की रेलवे लाइन के उत्तर कसवा गांव में बुधवार को बम विस्फोट हुआ, जिससे घर में मौजूद 35 वर्षीय मो फिरोज एवं 30 वर्षीया समीना खातून (पति-पत्नी) बुरी तरह से जख्मी हो गये. किसी का हाथ, तो किसी का पैर हवा में उड़ गया. बम इतना शक्तिशाली था कि आवाज से काफी देर तक लोग सहमे रहे.
Source: Begusarai News