डीएसओ ने पीडीएस दुकानों का किया निरीक्षण

बांका: जिला खाद्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी विनोद कुमार ठाकुर द्वारा बांका प्रखंड अंतर्गत जनवितरण प्रणाली के दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. बांका नगर पंचायत के वार्ड 11 के संजय कुमार गुप्ता, वार्ड 22 के प्रदीप पासवान, ककवारा पंचायत के कोरियंदा गांव के अलख कुमार सिंह एवं ककवारा पंचायत के ही खमहारी गांव के राजेश कुमार सिंह के जनवितरण प्रणाली के दुकान पर पहुंच कर जांच किया गया, लेकिन इन दुकानों पर देखा गया कि लाभुक खाद्यान्न व केरोसिन लेकर जा रहे हैं.
Source: Banka News