डेढ़ लाख वाहन बढ़े, पर सड़कें डेढ़ इंच भी नहीं बढ़ीं

भागलपुर: भागलपुर में 15 साल में डेढ़ लाख से अधिक वाहन बढ़े पर शहर की सड़कें एक इंच भी नहीं बढ़ी. कुछ सड़कों की आधी-अधूरी मरम्मती हुई, लेकिन विस्तार नहीं किया गया. इसके कारण शहर में जाम आम हो गया है. जाम को खत्म करने को लेकर कई योजनाएं बनीं, लेकिन वह कारगर साबित नहीं हो पायी.
Source: Bhagalpur News