डॉक्टर दंपती के अपहरण के विरोध में आइएमए गोलबंद

भागलपुर: गया के डॉ पंकज गुप्ता के गायब होने के विरोध में आइएमए के सदस्य भी गोलबंद हो गये हैं. इसे लेकर रविवार को आइएमए हॉल में अध्यक्ष डॉ एससी झा की अध्यक्षता में आपात बैठक की गयी. इस मौके पर डॉ संदीप लाल ने बताया कि बिहार में फिर से अपहरण उद्योग शुरू हो गया है.
Source: Bhagalpur News