डॉ अमर ठाकुर के घर से 13 लाख की चोरी

भागलपुर: डीआइजी कोठी के पीछे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमर ठाकुर के घर से चोरों ने लाखों रुपये का हीरा, सोना-चांदी के आभूषण व कैश की चोरी कर ली. घटना बुधवार रात की है, लेकिन मामले का खुलासा गुरुवार को हुआ. डॉ ठाकुर सपरिवार एक कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए दाजिर्लिंग गये हुए थे.
Source: Bhagalpur News