भागलपुर/ जगदीशपुर: होली के समय ढोलक को लेकर हुए विवाद में सोमवार की शाम डीएन सिंह भूसिया कॉलेज (रजौन) के प्लस-टू के छात्र अमित कुमार शर्मा (22) को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मखना गांव की है. जख्मी अमित को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. गोली उसे सीने में फंसी है. अस्पताल में उसके ऑपरेशन की तैयारी चल रही है. अमित के पिता नवल किशोर शर्मा बलुआचक पंचायत में वरीय प्रेक्षक के पद पर कार्यरत हैं. पड़ोसी शेखर राय, पिंटू राय, धनी राय और पूनम देवी पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है.
Source: Bhagalpur News
