तपिश : हीट वेब से परेशान हुए बांका वासी

बांका: आसमान से बरसते आग और (हीट वेब) गरम हवा के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. चिलचिलाती धूप के साथ गरम हवा की तल्खी ने हर किसी को बेचैन कर दिया है. सूरज की बढ़ती तपिश और चढ़ते पारे से लोग परेशान हैं. हीट वेव के स्ट्रोक से लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है.
Source: Banka News