भागलपुर: मूसलधार बारिश ने भागलपुर शहर से गुजरनेवाली एनएच-80 सहित तमाम सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है. सभी प्रमुख सड़कों पर नुकीली गिट्टी निकल आयी है. कई जगहों पर तो इतने बड़े गड्ढे बन गये हैं कि उस होकर वाहन गुजरने में परेशानी हो रही है. सड़क के जजर्र हो जाने से जहां वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है, वहीं आम लोगों को भी सड़क पर चलने में परेशानी हो रही है.
Source: Bhagalpur News
