तालाब में डाल दिया जहर, मछलियां मरीं

बांका: प्रखंड क्षेत्र के रीगा गांव महादलित टोला स्थित तालाब में देर रात असामाजिक तत्व द्वारा तालाब में जहर डाल देने से तालाब की सभी मछलियां मर गयी. जानकारी के अनुसार तालाब तट के चारों ओर दर्जनों परिवार अपना घर बना कर रह रहे हैं. ये लोग इस तालाब के पानी को प्रतिदिन स्नान सहित घरेलू कार्य के लिए उपयोग में लाते हैं. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों की जब नींद खुली तो तालाब में काफी संख्या में छोटी व बड़ी मछली मरी थी. इस संबंध में ग्रामीण हिरालाल, कारुलाल, विनोद कुमार, रामविलास कुमार ने बताया कि यह तालाब सार्वजनिक है.
Source: Banka News