तिलकामांझी के विक्रमशिला कॉलोनी में चला गंड़ासा

भागलपुर : शहर में गहराता जल संकट लोगों के लिए परेशानी कर सबब बनता जा रहा है. पानी के लिए लोग खून खराबा पर उतर आये हैं. गुरुवार देर रात तिलकामांझी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी में पानी के विवाद में दो पक्षों आपस में भीड़ गये. दोनों ओर से गड़ासा, लाठी व लोहे के रड से एक दूसरे पर प्रहार किया गया.
Source: Bhagalpur News