तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन का फैसला:स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने पर कटेगा बिजली कनेक्शन;

घरों में स्मार्ट मीटर लगवाने से मना करने पर बिजली उपभोक्ताओं को महंगा पड़ सकता है। तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन ने निर्णय लिया है कि जो घरों में मीटर लगाने से मना करेगा, उसके घरों की बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। साेमवार काे हवाई अड्डा के पास विक्रमशिला काॅलाेनी के घराें में स्मार्ट मीटर लगाया गया।

सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए उपभक्ताओं काे 24 घंटे की मोहलत दी जायेगी। इसके बाद भी नहीं लगाने पर उसको नोटिस दिया जायेगा। अब तक दो लोगों की ओर से मना करने की बात सामने आयी है। उन्हें नोटिस भेजा जायेगा और 24 घंटे की मोहलत दी जायेगी।