तीन माह में 25 लाख खर्च, स्थिति जस की तस

निगम का दावा : ऑल इज वेल
भागलपुर : मॉनसून की बारिश ने निगम के दावे की पोल खोल दी है. निगम ने नालों की सफाई का दावा किया था, पर शहर के लगभग सभी हिस्सों में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. बता दें कि निगम का दावा है कि शहर के नालों की सफाई पर 25 लाख रुपये खर्च किये हैं.
Source: Bhagalpur News