नवगछिया: तेली समाज को लोक सभा, राज्य सभा और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजनीतिक साङोदारी मिले. बिहार सहित पूरे देश में तेली समाज का अब तक शोषण होता रहा है, जबकि तेली समाज से कम आबादी वाली जाती की राजनीति में अहम भागीदारी है. ये बातें तेली समाज के भागलपुर जिला प्रभारी सह प्रदेश मंत्री युवा सभा के विनय कुमार गुड्डू ने कहीं.
Source: Bhagalpur News
