बौंसी (बांका) : अंधविश्वास के चक्कर में अपने ही सगे भतीजे व चचेरे भाई ने गुरुवार देर रात दंपती की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना बंधुआकुराबा ओपी क्षेत्र के द्वारवे गांव की है. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार है. नजदीक से सोये अवस्था में दंपती को गोली मारी गयी. आरोपी का पहले से भी विवाद था. गांव के लोगों की मानें तो मृतका को आरोपियों द्वारा डायन बताया जाता था.
Source: Banka News
