भागलपुर: भागलपुर से खुलनेवाली वनांचल एक्सप्रेस की एसी और स्लीपर बोगी के यात्रियों की यात्र शुक्रवार को भी सुखद नहीं रही. रवानगी से 40 मिनट पूर्व जैसे ही यह ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या-चार पर पहुंची, लोकल बेटिकट यात्रियों से ट्रेन की स्लीपर और एसी बोगी भर गयी. इस कारण इन बोगियों के आरक्षित टिकटवाले यात्रियों को बैठने पर भी आफत हो गयी. स्थिति यह थी कि ट्रेन की एसी और स्लीपर बोगी में एक सीट पर पांच-पांच यात्री बैठे थे.
Source: Bhagalpur News
