दवा दुकान पर गोलीबारी, चौकीदार घायल

तीन बाइकों से आये थे छह अपराधी, एक गिरफ्तार
गढ़पुरा : सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के गढ़पुरा बाजार स्थित राकेश मेडिकल हॉल के संचालक को जान से मारने की नीयत से आये बेखौफ अपराधियों के द्बारा की गयी गोलीबारी में पूर्व से तैनात दो चौकीदारों में से एक को गोली मार घायल कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात आठ बजे के करीब तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह की संख्या में अपराधी आये.
Source: Begusarai News