जमुई: शनिवार की दोपहर आयी भूकंप के झटकों ने जहां शहर से लेकर गांव तक भगदड़ मचा दी. वहीं जान बचाने के लिए लोग सड़कों पर दौड़ पड़े. बहुमंजिली मकानों से निकल कर खुले स्थान की ओर पूरा शहर दौड़ रहा था. मकान के साथ ही बिजली व टेलीफोन के खंभे, मोबाइल के टावर को डोलते देख लोग दहशत में आ गये. बच्चे मां से चिपक गये तो महिलाएं भी जान बचाने के लिए घर से बाहर निकल आयी. जिसके कारण न तो लोगों को खाना धंस रहा था और न ही नींद आ रही थी. दहशत का आलम यह था कि लोग घर में प्रवेश करने से भी परहेज कर रहे थे. सबसे अधिक परेशानी शहरी क्षेत्र के लोगों को हो रही थी.
Source: Jamui News
