दादा को याद कर आज भी आखें होती है नम

जमुई : पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व दिग्विजय सिंह उर्फ दादा का नाम जेहन में आते ही लोगों को उनके खोने की टीस की अनूभूति होने लगती है. बताते चलें कि उन्होंने अपना जीवन समाज के चतुर्दिक विकास के लिए समर्पित कर दिया था.14 नवंबर को उनके जन्म दिवस पर याद कर लोगों ने भारी मन से पुन:
Source: Jamui News