दारोगा के कारनामे पर अचंभित हैं क्षेत्र के लोग

बखरी(नगर) : महज बाइक की डिक्की में खरोंच आने पर चालक के जान का दुश्मन बननेवाले दारोगा के कारनामों से स्थानीय लोग अचंभित हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक छोटी सी भूल पर पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास घटता जा रहा है.
Source: Begusarai News