सेंट्रल बैंक के समीप बखरी थाने में पदस्थापित दारोगा बबलू पंडित ने अपनी वरदी का धौंस दिलाते हुए ट्रक के केबिन में घुस कर पहले चालक की जम कर पिटाई की. बाद में उस पर गोली चला दी, जो केबिन को चीरती हुई सामने की दुकान के शीशे में जा लगी. काउंटर पर बैठा दुकानदार बाल-बाल बच गया. आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक सड़क को जाम कर दिया.
Source: Begusarai News
