भागलपुर/दिल्ली: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की एलएलबी डिग्री की जांच मामले में दिल्ली के हौज खास थाने में सोमवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कर्मी उपस्थित हुए. सभी कर्मियों से थाने में पूछताछ की गयी. मंगलवार को भी पूछताछ की जायेगी. थाने के एसएचओ सत्येंद्र सांगवान ने बताया कि टीएमबीयू के कर्मी से मांगे गये कुछ कागजात पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. सूत्र बताते हैं कि चार कर्मियों के फंसने की प्रबल संभावना है.
Source: Bhagalpur News
