दीवारें हिल रही हैं, जल्दी-जल्दी भागो

दहशत . दो बार भूकंप के झटके से आधा दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त
बेगूसराय(नगर) : दीवारें हिल रही हैं, भागो-भागो. यदि कोई खास व्यक्ति की नहीं थी, बल्कि हर तरफ से यही आवाज आ रही थी. शनिवार को दिन के लगभग 11 बज कर 44 मिनट का समय कई वर्षो तक यादगार बना रहेगा. किसी को यह पता नहीं था कि अचानक प्राकृतिक आपदा के तहत कोई बड़ी घटना होवाली है.
Source: Begusarai News