खोदाबंदपुर : बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाइवे 55 पर मंगलवार की सुबह मेघौल गांव स्थित सड़क पर अनियंत्रित बोलेरो की ठोकर से भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला निवासी 40 वर्षीय पवन कुमार सहनी की दर्दनाक मौत हो गयी. इस हादसे के विरोध में स्थानीय लोगों ने शव के साथ बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाइवे 55 को जाम कर दिया. जाम को लेकर सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. नतीजा हुआ कि इस कड़ाके की धूप व गरमी में आने-जाने वाले लोग हलकान रहे. आक्रोशित लोग इस मौके पर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
Source: Begusarai News
