दूसरे दिन भी बारिश, शहर की बिगड़ी सूरत

बेगूसराय : दूसरे दिन भी झमाझम बारिश से एक तरफ जहां ऊमस भरी गरमी से लोग राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शहर के कई वार्डो में जलजमाव की समस्या गंभीर होने से लोग किच-किच से परेशान हैं. बारिश होने के बाद लोगों को सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. मंगलवार को भी सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी. रोजा को लेकर इन दिनों बाजारों में विशेष चहल-पहल बनी रहती है, लेकिन बारिश हो जाने के बाद मार्केट पर इसका असर पड़ने लगता है.
Source: Begusarai News