भागलपुर: भीखनपुर दो नंबर गुमटी में बुधवार की रात दिलीप मंडल के घर चोरी की नीयत से घुसे युवक की लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. आरोपी को पीटते-पीटते मुहल्लेवासी इशाकचक थाना ले आये. युवक पर कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने इशाकचक थाना का घेराव किया. मुहल्लेवासियों का आरोप था कि सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
Source: Bhagalpur News
