देर रात तक आधे शहर को नहीं मिली बिजली

भागलपुर: बुधवार को आये तेज हवा व बारिश से सबौर के झुरखुरिया गांव से गुजरे 33 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार पर पेड़ गिर गया. इस कारण आधे शहर की बिजली बंद रही. सुबह 12:59 बजे से गयी बिजली रात 12.30 बजे के करीब आयी. बिजली आपूर्ति की बहाली को लेकर बिजली कंपनी के एजीएम से लेकर सभी अधिकारी झुरखुरिया गांव में कैंप किये हुए थे.
Source: Bhagalpur News