देर रात बारिश में भीगा शहर, आज भी संभावना

गली-मुहल्ले सहित चौक-चौराहों पर जलजमाव
भागलपुर : दिन भर बादलों के साथ सूरज की लुका-छिपी का खेल और देर रात बारिश. शुक्रवार को शहर का वातावरण खुशनुमा हो गया. रात दस बजे से हुई बारिश ने वातावरण में ठंडक ला दी. हालांकि सुबह में भी जिले व आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश हुई थी. शहर में भी थोड़ी देर बूंदा-बांदी हुई. लेकिन दोपहर से शाम तक बारिश की स्थिति बनती-हटती रही और देर रात अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश की संभावना जतायी है.
Source: Bhagalpur News