Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर: दो दिन कड़ी धूप की गरमी के बाद रविवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को काफी राहत दी. दिन की शुरुआत सुबह की धूप से ही हुई, लेकिन शाम होने से पहले दोपहर में ही रात-सा नजारा हो गया. काले बादलों की ओट में सूरज गायब हो गया और शहर में घुप अंधेरा छा गया. तेज बारिश की स्थिति बनते देख, लोग तेजी से घर-ठिकाने की ओर भागते-दौड़ते नजर आये.
Source: Bhagalpur News