पिता ने दर्ज कराया मामला
बेगूसराय(कोर्ट) : जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी के न्यायालय में चल रहे रहे सत्र वाद 317/14 के आरोपित मटिहानी थाने के रामदीरी निवासी रंजीत कुमार एवं मंटून सिंह को नगर थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने अन्य सहयोगियों के साथ न्यायालय परिसर से उस समय उठा कर ले गये, जब दोनों आरोपित न्यायालय में हाजिरी देकर अगली कार्यवाही का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद आरोपितों की ओर से जिला जज के समक्ष आवेदन दिया गया.
Source: Begusarai News
