बांका : थाना क्षेत्र के ककना गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के जम कर मारपीट हुई है. ककना गांव की कंचन देवी ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि मंगलवार की देर रात वो अपने घर में थी. इसी दौरान बगल के चतुभरुज प्रसाद सिंह के पुत्र रितेकेश कुमार कट्टा के साथ घर में घूस कर समान सटा दिया.
Source: Banka News
