साहेबपुरकमाल : साहेबपुरकमाल और न्यूजाफर नगर गांव के बीच बहियार में गुरुवार को गेहूं के खेत में अचानक आग लग जाने के कारण करीब दो बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. आग लगने की खबर सुन कर शाहापुर गांव के सैकड़ों लोग बहियार की ओर दौड़ पड़े. वे अरहर का रहटा और मिट्टी से आग बुझाने में जुट गये.
Source: Begusarai News
