दो मार्च से मालदा टाउन से चलेगी होली स्पेशल, भागलपुर में भी रूकेगी;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर। होली की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यात्रियों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। मालदा टाउन से वलसाड के बीच होली स्पेशन ट्रेन का परिचालन होगा। इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में ईस्टर्न रेलवे के अंतर्गत न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर भी रूकेगी। इसमें तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं होगा। यह जानकारी चीफ पीआरओ कौशिक मित्रा ने दी।

वलसाड-मालदा टाउन होली स्पेशल (09011) ट्रेन का परिचालन दो मार्च से 23 मार्च के बीच (4 ट्रिप) होगा। वलसाड से मालदा टाउन के लिए प्रत्येक गुरुवार को रात 10.15 बजे खुलेगी। मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल (09012) का परिचालन पांच मार्च से 26 मार्च के बीच (4 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को होगा। यह ट्रेन मालदा टाउन से सुबह 9.05 बजे खुलेगी। मालदा डिवीजन के पीआरए रूपा मोंडल ने बताया कि विशेष ट्रेन में जनरल, स्लीपर, एसी कोच होंगे। मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल (09012) होली स्पेशल के लिए टिकटों की बुकिंग 26 फरवरी से पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होगी। मेल/एक्सप्रेस किराए के अतिरिक्त विशेष शुल्क वसूल किया जाएगा। इसमें रियायती बुकिंग ट्रेन में नहीं होगी।

वलसाड-मालदा टाउन होली स्पेशल (09011)