धान खरीद का मुद्दा छाया

बाराहाट . किसान अपनी फसल को औने-पौने दाम पर व्यापारियों को बेच रहे हैं. मंगलवार को कृषि भवन में पंसस की बैठक आरंभ होते ही सभी प्रतिनिधियों ने एक सुर में यह मुद्दा सदन के सामने रखा. इस पर जवाब देते हुए बीसीओ चंदन कुमार ने कहा कि गोदाम में पिछले साल का ही खरीदा गया धान पड़ा हुआ है.
Source: Banka News