नउवा टोली की छिनी मुस्कान, मचा कोहराम

पीरपैंती: प्रखंड के नउवा टोली के शब्बीर खां की पुत्री मुस्कान (14) का शव गुरुवार की शाम साहिबगंज में पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मां चंदा बीबी तथा भाई बहनों का शव को देख रो-रोकर बुरा हाल था. इस बीच गांव में मुस्कान की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म था.
Source: Bhagalpur News