नक्सलियों के डर से दो व्यवसायी परिवारों ने छोड़ा गांव

बेलहर:नक्सलियों के भय से दो व्यवसायी परिवारों ने गांव छोड़ दिया. सोमवार की रात दोनों व्यवसायियों से लेवी वसूलने के लिए करमटाड़ गांव में नक्सलियों ने धावा बोला था. डर से व्यवसायी वीरेंद्र मोदी बुधवार को घर का सारा सामान तीन ट्रकों पर लाद कर देवघर चले गये. दूसरे व्यवसायी राधा कृष्ण मोदी भी दुकान बंद कर पूरे परिवार के साथ गांव छोड़ कर चले गये. नक्सलियों के भय से कई दिनों से गांव की दुकानें बंद हैं.
Source: Bhagalpur News