जमुई : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दर्जनों कांडों में फरार चल रहे पचास हजार का इनामी, नक्सली संगठन के स्पेशल प्लाटून कमांडर दूधनिया (चरकापत्थर) निवासी जानकी यादव को गिद्धौर थाना क्षेत्र के बानाडीह से गिरफ्तार किया है. जानकी यादव की गिरफ्तारी हेतु एएसपी अभियान डीएन पांडेय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.
Source: Jamui News
