जमुई: भाकपा माओवादी संगठन के आहूत त्रि-दिवसीय बंदी के अंतिम दिन रविवार को जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक असर देखा गया. जिले के झाझा, सोनो, चकाई, खैरा, लक्ष्मीपुर प्रखंड में दुकानों में ताला लटका रहा तथा सड़क पर भी वाहनों का आवागमन बंद रहा.
Source: Jamui News
