नक्सली महिला मारक दस्ता की है सक्रिय सदस्या, महिला नक्सली गिरफ्तार

जमुई. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को छापेमारी अभियान चला कर जिले के चकाई थाना क्षेत्र के पतोआ दुलमपुर गांव से एक महिला नक्सली को गिरफ्तार कर किया. इसकी शिनाख्त नक्सली महिला मारक दस्ता की सक्रिय सदस्या शबा खातून उर्फ रोजीना, उर्फ शोभा ग्राम लुप्पी, थाना बेंगावाद (झारखंड) के रूप में की गयी है. लुप्पी निवासी रोजीना मो शहादत अंसारी की पुत्री बतायी जाती है.
Source: Jamui News