नगर निगम की कटेगी बिजली : सीओओ

भागलपुर: नगर निगम पर बिजली का बकाया 12 करोड़ रुपये से ज्यादा है. फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने नोटिस दिया है, लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है. नतीजा, नगर निगम की बिजली कटेगी. कंपनी के सीओओ मनोज यादव ने बताया कि नोटिस देने के बाद भी नगर निगम ने बकाया का भुगतान नहीं किया है, जिससे उनकी बिजली काटी जायेगी. उन्होंने बताया कि बोरिंग की भी बिजली काटी जायेगी. उसके बिल का भुगतान नहीं हो रहा है. नगर निगम क्षेत्र में 55 से अधिक बोरिंग है और एक करोड़ रुपये मासिक का बिलिंग है, लेकिन निगम बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहा है.
Source: Bhagalpur News