नगर परिषद: कूड़े का प्रतिदिन उठाव नहीं होने के से गंदगी का अंबार, 23 सफाई कर्मियों के भरोसे है 30 वार्ड

जमुई: 86500 आबादी वाले 30 वाडरे में बटे नगर परिषद की सफाई व्यवस्था मात्र दो ट्रैक्टर और पांच ऑटो टीपर पर निर्भर है. शुरुआती दौर में तो नगर परिषद द्वारा सभी मुहल्लो में बने कुड़ेदान से और लोगों के घरों के समीप जमे हुए कचड़े के उठाव के लिए अभियान शुरू किया गया लेकिन धीरे-धीरे यह व्यवस्था सुस्त पड़ती चली गयी.
Source: Jamui News