नजारत शाखा में लगी आग कई पुराने दस्तावेज राख

भागलपुर: निर्वाचन कार्यालय की नजारत शाखा में रविवार रात नौ बजे शार्ट सर्किट से आग लग गयी. आगजनी की सूचना ट्रेजरी विभाग के गार्ड ने फायर ब्रिगेड को दी. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आधा घंटे में आग पर काबू पाया. आगजनी की सूचना के बाद गोपनीय प्रभारी व डीआरडीए के निदेशक राम ईश्वर, एडीएम हरिशंकर प्रसाद व उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार पहुंच गये. डीआरडी निदेशक ने बताया कि वर्ष 2006-07 के पुराने वोटर लिस्ट व आवेदन फॉर्म जले हैं.
Source: Bhagalpur News